कासिमाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से!...अवैध गांजे संग दो तस्कर को किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से, अवैध गांजे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।अपराधियों व तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत, कासिमाबाद पुलिस टीम के उपनिरीक्षक कृष्णानन्द यादव मय हमराहीयान ने क्षेत्र के ग्राम धरवार कला के पास से अभियुक्त फागू राजभर पुत्र सुरेन्द्र राजभर निवासी ग्राम मुहम्मदपुर कुसुम थाना कासिमाबाद गाजीपुर को 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ संध्या समय करीब 6.40 बजे गिरफ्तार किया। वहीं उपनिरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराहीयान द्वारा देखभाल क्षेत्र व गिरफ्तारी वारण्टी में क्षेत्र के कुतुबपुर तिराहा के पास से अभियुक्त भभूति चौहान पुत्र बिकाऊ चौहान निवासी ग्राम मुहम्मदपुर कुसुम थाना कासिमाबाद गाजीपुर को 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजे के साथ संध्या समय करीब 7.10 बजे गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
Commenti