दुल्लहपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
पुलिस दीवान का महिला से नाजायज संबंध!.... परिवार वालों ने पुलिस चौकी में पकड़ा आपत्तिजनक स्थिति में, एसपी से की कार्रवाई की मांग
अरुण कुमार पत्रकार
दीवान हुआ पुलिस लाइन अटैच !...पीड़ित परिवार द्वारा एसपी ओमवीर सिंह को शिकायत पत्र देने के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दीवान को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है
गाजीपुर/दुल्लहपुर:-यह घटना ग्राम सभा रामपुर पतारी,थाना-दुल्लहपुर,गाजीपुर त्रिभुवन चौहान पुत्र मोतीलाल चौहान जो कि यह त्रिभुवन चौहान की शादी सन 2011 में लालसा देवी पुत्री राजेंद्र चौहान के साथ हुई शादी होने के बाद 2 बच्चे पैदा हुए जिसमें एक लड़का जिसका नाम दुर्जन चौहान 11 वर्ष और एक बच्ची वैष्णवी चौहान 6 वर्ष शादी के बाद त्रिभुवन मुंबई में काम करते हैं त्रिभुवन चार भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं घर की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर होने के कारण त्रिभुवन ज्यादातर बाहर कमाने में लगे हुए थे कि हमारे घर का पालन पोषण हो सके इसके बाद लालसा देवी जो त्रिभुवन की पत्नी है वह दुल्लहपुर के पुलिस विभाग के दीवान पद पर कार्यरत है जिनका नाम राम प्यारे सरोज है जो कि राम प्यारे दीवान पद पर लगभग ढाई वर्ष से नायकडीह चौकी पर कार्यरत हैं त्रिभुवन का मकान पुलिस चौकी से लगभग 100 मीटर दूरी पर है जिसके कारण त्रिभुवन की बीवी का आना जाना लगा हुआ था इसी दौरान रामप्यारे सरोज दीवान ने लालसा को पैसे की लालच देकर उसके साथ नाजायज संबंध बनाने लगा नाजायज संबंध के बारे में जब परिवार वालों को भनक लगा तो त्रिभुवन के घर वाले ने दोनों पर नजर रखने लगे।रामप्यारे दीवान और लालसा देवी को आपत्तिजनक स्थिति में चौकी के पीछे पकड़े।रामप्यारे सरोज की पत्नी ने अपने ही पति के बारे में फोन करके बताया और त्रिभुवन को घर आने को कहा। त्रिभुवन के घर आने के बाद सारी बातें बताई।रामप्यारे सरोज का कहना है कि मैं लालसा से प्यार करता हूं अब रामप्यारे सरोज दीवान ने त्रिभुवन के परिवार वालों को धमकी भी दे रहा है कि हम दोनों के बीच आओगे तो जिंदगी भर जेल में सडोंगे,पुलिस वालों से उलझने की कोशिश मत करो।डरे सहमे हुए त्रिभुवन चौहान ने 14.12.2022 को एसपी के पास गए और न्याय की गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
Comments