पुलिस ढूंढ रही थी वारण्टियों एवं संदिग्धों को मिल गया गांजा तस्कर!...1200 ग्राम नाजायज गाँजे के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में दिनांक 22.04.2023 को उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर मय हमराह का0 अजीत भारतीया व का0 विकास मौर्या के साथ थाना हाजा से रवाना होकर ईद त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व देखभाल क्षेत्र व वारण्टियों एवं संदिग्धों के तलाश मे मामूर होकर जैसे ही हाटा पुल पर पहुँचे तो मोटर साइकिलों की रोशनी में देखा कि एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लिए हुए हाटा पुल की तरफ आ रहा है संदिग्ध प्रतीत होने पर रूकवाने के लिए कहा गया तो अचानक पीछे मुडकर भागने लगा भागने वाले व्यक्ति को पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि इस झोले में नाजायज गाँजा है जिसे बेचने के लिए ले जा रहा था पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूँछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम कृष्णा गुप्ता पुत्र झम्मन गुप्ता निवासी वार्ड नं0 16 धर्मशाला गली कस्बा मु0बाद थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र 20 करीब वर्ष बताया तथा झोले को खोलकर देखा गया तो नाजायज गाँजा भरा था जिसे सूँघा गया तो गाँजा की महक आ रही थी। पकड़े गये अभियुक्त को उसके अपराध से अवगत कराते हुए नियमानुसार थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –* 1.कृष्णा गुप्ता पुत्र झम्मन गुप्ता निवासी वार्ड नं0 16 धर्मशाला गली कस्बा मु0बाद थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी* 1.1200 ग्राम नाजायज गाँजा *गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम -* 1.उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर2.का0 अजीत भारतीया थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर3.का0 विकास मौर्या थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
Comments