पुलिस को मिली बड़ी सफलता!...दो शातिर बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
खानपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बाइकों की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से चोरी की बाइक भी मिली। सिधौना चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडेय ने साई की तकिया बहेरी से दो संदिग्धों को पकड़ लिया। उनके पास से मिली बाइक चोरी की निकली। उन्होंने अपना नाम अभिषेक राजभर पुत्र रामवृक्ष राजभर व आजाद गोंड पुत्र रमेश गोंड निवासी रजहती बेलईचा खानपुर बताया। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
Коментарі