top of page
Search
alpayuexpress

पुलिस की लापरवाही से दिव्यांग महिला के सपनों के घर पर टूटा आफत का कहर!... दिव्यांग महिला को भसुर ने

पुलिस की लापरवाही से दिव्यांग महिला के सपनों के घर पर टूटा आफत का कहर!... दिव्यांग महिला को भसुर ने जमकर पीटा नहीं होने दिया निर्माण कार्य


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


⭕दिव्यांग पीड़ित महिला की पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद तो पीड़ित महिला ने सर्व समाज विकास मंच जन कल्याण विकलांग सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम से लगाई अपनी गुहार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के जाहि गांव के बिचलापूरा में दिव्यांग महिला कलावती देवी पत्नी बबलू चौहान को काफी वर्षों बाद मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिलते ही कलावती देवी ने सोचा कि सपनों का घर बनाकर सरकार के हाथों को मजबूत करेंगे लेकिन लाभार्थी कलावती के भसुर सहित दो अज्ञात लोगों ने लाभार्थी कलावती चौहान और उसके ससुर को पिटाई कर दी ।इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने भुडकुड़ा थाने में नामजत तहरीर दी लेकिन कोतवाल ने कोई कार्रवाई नहीं की फिर पीड़ित महिला ने सर्व समाज विकास मंच जन कल्याण विकलांग सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम से अपनी शिकायत कराई जिसमें कमलेश राम ने आज उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह को पत्र देकर महिला का आवास बनाने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की ।उन्होंने कहा दिव्यांग महिला को न्याय नहीं मिलता है तो आगे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

17 views0 comments

Comentarios


bottom of page