पुलिस की बड़ी कामयाबी!...अंतर्जनपदीय नकबजन मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार,असलहा व चोरी का माल बरामद
- alpayuexpress
- Jun 16
- 2 min read
पुलिस की बड़ी कामयाबी!...अंतर्जनपदीय नकबजन मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार,असलहा व चोरी का माल बरामद

सुभाष कुमार पत्रकार
जून सोमवार 16-6-2025
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत दिलदारनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार सोमवार को फुल्ली चौराहे के पास एक मुठभेड़ में शातिर अंतर्जनपदीय नकबजन कमलेश बनवासी को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान दो अन्य बदमाशों को भी दबोच लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो खुद को घिरा देख बदमाशों ने देशी तमंचे से पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश कमलेश के बाएं पैर में लगी। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भदौरा स्थित सीएचसी ले जाया गया। पुलिस ने मौके से एक देसी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, सफेद धातु के चोरी के सामान और 1 लाख 35 हजार 2 सौ रुपए नगद बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी कमलेश बनवासी पुत्र लल्लन उर्फ केदार, निवासी कनईला, थाना गढ़वार, जनपद बलिया, पर बलिया, मऊ और गाजीपुर में चोरी, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट समेत कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तारी की कार्रवाई में स्वाट टीम और थाना दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को सराहना दी है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
फिलहाल पुलिस ने घायल अभियुक्त के पास से 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, चोरी का सामान (सफेद धातु) और ₹1,35,200 नगद बरामद किया है। यह कार्रवाई जनपद में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Comments