पुलिस का गुड वर्क!...850 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेशानुसार जनपद गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ग्राम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद गाजीपुर के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराही कां० कृष्ण कुमार, कां० विनय कुमार मय सरकारी वाहन सूमो यूoपीo 61G0444 मय चालक कांo शिवेंद्र मणि त्रिपाठी के थाना हाजा से देखभाल क्षेत्र व वारंटीयो की तलाश में मामूर थे कि जैसे कस्बा मोहंदाबाद पहुंचे गाड़ी की रोशनी में देखा कि एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में झोला में कुछ लिए हुए आ रहा है शक होने पर रोका गया तो अचानक पुलिस वालों को देख कर भागने लगा कि हमराही पुलिस कर्मचारीगणों की मदद से भागने वाले व्यक्ति को कोटिया चट्टी से सलेमपुर जाने वाले रोड पर करीब 35-40 कदम की दूरी पर मैं हाथ में लिए झूला पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम लड्डू कुरेशी पुत्र मुख्तार कुरैशी निवासी वार्ड नंबर 10 मंगल बाजार कस्बा व थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 32 वर्ष बताया तथा भागने का कारण बताया मै बेचने जा रहा था 850 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिसका वैध पत्र मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा अंतः उसके किए गए जुर्म की धारा 8/20 NDPS Act का बोध कराते हुए समय 2:30 बजे हिरासत में पुलिस ने लिया इस संबंध में स्थानीय मुकदमा अपराध संख्या 122/ 2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट गिरफ्तार किया गया
Comments