top of page
Search

पुलिस का गुड वर्क!...520 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

alpayuexpress

मोहम्मदाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


पुलिस का गुड वर्क!...520 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में व0उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह का0 चन्दन पासवान के देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था डियूटी मे मामूर होकर बखारीपुर जा रहा था कि जैसे हम लोग हाटा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा कि एक व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर सकपकाकर भागने लगा शक होने पर हम पुलिस वाले हाटा गांव की तरफ जाने वाली रोड पर करीब 100 मी0 दौड़ाकर घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते हुऐ भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेन्द्र बनवासी उर्फ मुराहू पुत्र सुमेर बनवासी निवासी वीरपुर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष बताया तथा जामातलाशी मे व्यक्ति के पास से 520 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 267/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–

राजेन्द्र बनवासी उर्फ मुराहू पुत्र सुमेर बनवासी निवासी वीरपुर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र 28 वरष

बरामदगी का विवरण–

अभियुक्त के पास से 520 ग्राम नाजायज गाँजा का बरामद होना ।

आपराधिक इतिहास–

मु0अ0सं0 267/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –

1.व0उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर ।

का0 चन्दन पासवान थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर ।

2 views0 comments

Comments


bottom of page