गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
पुलिस का गुड वर्क!...25 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर हुवे गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में मै उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शाहनिन्दा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर मय हमराही का0 अजीत कुमार यादव व का0 विमल कुमार यादव के रवाना देखभाल क्षेत्र व आगामी नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था डियूटी व कस्बा मु0बाद में भ्रमणशील होकर रेलवे स्टेशन युसुफपुर गेट के पास पहुँचे जहाँ पर कस्बा चीता के कर्मचारीगण का0 दिलीप कुमार व का0 प्रभाकर कुमार मिश्र मौजूद मिले हम पुलिस वाले आपस मे अवैध शराब तस्करों व नशीले पाउडर आदि को बेंचने वालों के सम्बंध मे बात कर रहे थे कि कस्बा चीता के कर्मचारीगणों ने बताया कि मण्डी समिति के अन्दर दाहिने तरफ एक छोटा सा रास्ता है उसी के आसपास रात्रि मे काफी नवयुवक इकट्ठे होते है हो सकता है वहाँ पर संदिग्ध व्यक्ति मिल सकते हैं इस पर हम पुलिस वाले बताये हुए स्थान की तरफ चल दिए जैसे ही मण्डी समिति में बने टीन सेड के आगे बढ़े तो मोटर साइकिलों की रोशनी में देखा कि दो लड़के तेज तेज कदमों से मण्डी के छोटे रास्ते की तरफ जा रहे है शक होने पर रोका व टोका गया तो भागने लगे कि हम पुलिस वाले दौड़ाकर घेरकर रास्ते के पास ही दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्तियों से नामपता पूँछते हुए भागने का कारण पूँछा गया तो पहले ने अपना नाम फरहान खाँन उर्फ गोलू पुत्र जफर खाँन उर्फ चन्दा निवासी सदर रोड कस्बा व थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर तथा दूसरे ने अपना नाम शाहिल पुत्र कुतुबुद्दीन खाँ नि0 भट्टी मुहल्ला कस्बा व थाना मु0बाद गाजीपुर बताया जामातलाशी मे अभियुक्तगण के पास से क्रमशः 15 ग्राम व 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 291/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 292/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
留言