पुलिस का गुड वर्क!...मोटरसाइकिल के पार्ट्स समेत एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा मोटर सायकिल के पार्टस जिसमे एक इंजन, एक सायलेन्सर एक तेल टंकी, दो एलाय व्हील व टायर, एक सप्लाई वायर, एक चेचिस चार भागों मे कटा हुआ, एक चैन के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया जबकि मौके से एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने अन्जय राम पुत्र छोटेलाल राम उम्र 23 वर्ष निवासी मालीचक उर्फ असमानी चक थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर जिसके पास से मोटर सायकिल के पार्टस बरामद हुए, को गिरफ्तार किया जबकि अक्षय राम पुत्र मुन्ना राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मालीचक उर्फ असमानी चक थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर फरार हो गया।
Comments