पुलिस का गुड़ वर्क!...देशी तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम मे मुखबीर की सूचना पर थाना दिलदारनगर के उ0नि0 सुनील कुमार यादव मय हमराह कर्मचारी के ताजपुर कुर्रा मोड़ के पास से अभियुक्त अफजल शाह उर्फ छोटू पुत्र जौहर शाह उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया,जिसके पास एक अदद नाजायज देशी तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना दिलदारनगर में आर्म्स एक्ट में बनाम अफजल शाह उर्फ छोटू उपरोक्त के पंजीकृत किया गया| गुरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की गई।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव,कांस्टेबल दीपक कसौधन कांस्टेबल अमित कुमार थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Comments