भाँवरकोल/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
पुलिस का गुड वर्क!....तमंचे के साथ अपराधी हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 01.12.2022 उ0नि0 ओमकार तिवारी मय हमराह का0 आकाश सिंह, का0 मनोज कुमार यादव, का0 अम्बुज मिश्र व चीता मोबाईल के कर्मचारीगण का0 रमेश चन्द्र भारती व का0 फूलशाह के मुखबिर की सूचना पर हरिजन बस्ती ग्राम मलिकपुरा जाने वाली सड़क बहद ग्राम मलिकपुरा के पास से लूटेरा/हिस्ट्रीशीटर अमित कुमार पुत्र श्री निवास राम ग्राम मलिकपुरा थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर को एक अदद तमंचा .315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ समय करीब 18.35 बजे गिरफ्तार गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
अमित कुमार पुत्र श्री निवास राम ग्राम मलिकपुरा थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर
Comments