पुलिस कर रही है तलाश!...भौकाल बनाने के लिए लोडेड पिस्टल के ट्रिगर पर उंगली रखकर नाबालिग ने खिंचाई फो
- alpayuexpress
- Apr 25, 2023
- 1 min read
पुलिस कर रही है तलाश!...भौकाल बनाने के लिए लोडेड पिस्टल के ट्रिगर पर उंगली रखकर नाबालिग ने खिंचाई फोटो

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर एक ऐसा कारनामा सामने आ रहा है कि जिससे नाबालिक बच्चों की जेहन पर भौकाल बनाने का शुमार इस कदर हावी हो चुका है की नाबालिक बच्चे किसी भी हद तक जा सकते हैं ताजा मामला में आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दो नाबालिगों का पिस्टल के साथ फोटो खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र निवासी एक नाबालिग ने लोडेड पिस्टल के साथ उसके ट्रिगर पर उंगली रखकर फोटो खिंचवाई। फोटो में उसके साथ एक और किशोर दिख रहा है। फोटो खिंचवाने के बाद वो दोनों यहीं नहीं रूके, बल्कि फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। जिसके बाद किसी ने फोटो यूपी पुलिस को भेजकर शिकायत कर दी। मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
コメント