top of page
Search
alpayuexpress

पुलिस करती है पार्टी,बदमाश करते हैं फायरिंग!...युवक की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या

पुलिस करती है पार्टी,बदमाश करते हैं फायरिंग!...युवक की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर।खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी।मृतक युवक विंध्याचल राजभर मरदह थाना क्षेत्र के बसपुर,मुस्तफाबाद का निवासी था।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।युवक को गोली दाहिने कंधे में लगी जो सीने को भेदती हुई अंदर जा लगी।एक ही बाईक पर सवार मृतक विंध्याचल और 2 अन्य मरदह के लिए दोपहर को जिम के लिए निकले थे।घटना के बाद मौके पर मरदह थाना के साथ अन्य थानों की पुलिस पहुच गयी।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटना स्थल पर पहुच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

42 views0 comments

Comments


bottom of page