top of page
Search
  • alpayuexpress

पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने!...अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह के 5 लोगों को किया गिरफ्तार ।

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने!...अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह के 5 लोगों को किया गिरफ्तार ।


सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर। कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, निरीक्षक अपराध सुरेन्द्र नाथ, उप निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा और सर्विलास प्रभारी उप निरीक्षक सुनील तिवारी ने मुखबीर की सूचना पर वाहन चोरों को नारकोटिक्स चौराहा के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वाहन चोरों में किशन वर्मा उर्फ विपिन पुत्र विनोद वर्मा निवासी झण्डातर अंजहिया घाट थाना कोतवाली, अभिषेक कुमार पुत्र सीताराम निवासी रजागंज थाना कोतवाली, विष्णु कश्यप पुत्र शिवशंकर कश्यप निवासी काशीराम आवास आदर्श बाजार थाना कोतवाली हालपता कलेक्टर घाट थाना कोतवाली, रामू बिन्द पुत्र स्वर्गीय ठग्गा बिन्द निवासी सोनहरिया थाना कोतवाली और धनराज कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी नवापुरा थाना कोतवाली शामिल है। गिरफ्तार वाहन चोरों के पास से 10 मोटर साईकिल चोरी की बरामद की गयी। चोरों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल रमेश तिवारी, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल प्रेमशंकर सिंह, हेड कांस्टेबल सुजीत सिंह, कांस्टेबल प्रमोद सरोज, कांस्टेबल शिवशंकर यादव, कांस्टेबल सदानन्द यादव, कांस्टेबल रोहित और का0 लालू प्रसाद शामिल रहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page