top of page
Search
alpayuexpress

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने!..टॉप टेन अपराधियों,गुंडा तथा माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाहियों के बारे में ली जानकारी

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने!..टॉप टेन अपराधियों,गुंडा तथा माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाहियों के बारे में ली जानकारी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर दिनांक 19 मार्च 2024 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र,वाराणसी ओम प्रकाश सिंह के द्वारा गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन गाजीपुर में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों व शाखा प्रभारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 व कानून व्यवस्था के सम्बंध में गोष्ठी की गई। महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, हिंसारहित, प्रलोभनमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर सतर्क दृष्टि रखने तथा होली व रमज़ान के आगामी त्योहार को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही महोदय द्वारा विभिन्न अपराधों में की गयी कार्यवाही व जनपद के टॉप टेन अपराधियों, गुंडा तथा माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाहियों के बारे में समीक्षा की गई तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। गैर जनपद से लगने वाले बार्डर के थानों को चुनाव के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी तथा जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

3 views0 comments

Comments


bottom of page