गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक ने महात्मा ज्योति राव फूले पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की दी जानकारी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए रजदेपुर स्थित महात्मा ज्योति राव फूले पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उनसे इन नियमों का पालन खुद करने व उनके माता पिता को भी इन नियमों का पालन करवाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बालिकाओं को अपने सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए कहा कि यदि आपके साथ छेड़खानी होती है तो आप उसका डंटकर प्रतिकार करें।पुलिस सदैव आप की सदैव मददगार के रूप में उपलब्ध है।बच्चों द्वारा यातायात नियमों से संबंधित सवाल भी पुलिस अधीक्षक से किया गया जिसका जवाब पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया।सड़क सुरक्षा के प्रति उन्होंने बच्चों को सचेत करते हुए कहा बगैर हेलमेट के बाइक कदापि न चलाये।एसपी ने अपने बात को आगे बढाते हुए कहा की अक्सर लोग अपने पडोसियों से हेलमेट मांग कर बाइक चलाते है यह गलत है।हेलमेट तो आप पडोसी से मांग सकते है लेकिन दुर्घटना के बाद क्या पडोसी से सर भी मांग सकते है ? इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों को वहां उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया तथा उसके प्रति जागरूक किया गया। एसपी द्वारा साइबर अपराध तथा उससे बचने के उपायों एवं सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने के लिए भी बच्चों को जागरूक किया गया।
Commentaires