पुलिस अधीक्षक डॉ• ईरज राजा ने!...पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी,थानाध्यक्षों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
नवम्बर शुक्रवार 29-11-2024
गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा के द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात् गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा के द्वारा परेड का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अनुशासन व एकरूपता हेतु परेड कराया गया। इसके बाद थानों से आई डायल 112 की गाड़ियों का रिस्पांस टाइम तथा थानों की गाड़ियों में रखे सुरक्षा उपकरणों को चेक कर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर,जनपद कंट्रोल रूम, डायल 112 कंट्रोल रूम,परिवहन शाखा, जी• डी• कार्यालय, क्वार्टर गार्द इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक लाइन तथा पुलिस के जवान शामिल हुए।
Comments