पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियाँ के कुशल निर्देशन!..में पाक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियाँ के कुशल निर्देशन में दिनांक 15.06.2023 को मुकदमा वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 43/2023 धारा 363,366,376,भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त वृजेश यादव पुत्र वसावन यादव निवासी कटरिया (वलुआ) थाना करण्डा जनपद गाजीपुर जो वादिनी के लड़की को शादी का झासा देकर वहला फुसलाकर भगा ले जाना व शारीऱिक सम्बन्ध बनाना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसके बाद सुहवल पुलिस टीम द्वारा बार-बार अभियुक्त उपरोक्त के घर पर दबिस दे रही थी । जिसमे दिनांक 04.08.2023 को मुकदमा उपरोक्त के पीड़िता को बरामद कर अभियुक्त वृजेश यादव पुत्र वसावन यादव निवासी कटरिया (वलुआ) थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को मलसा तिराहा से समय करीब 14.50 बजे गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही थाना सुहवल पुलिस द्वारा की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- वृजेश यादव पुत्र वसावन यादव निवासी कटरिया (वलुआ) थाना करण्डा जनपद गाजीपुर।
Comments