top of page
Search
alpayuexpress

पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आदेश!..शाम 5 बजते ही गाजीपुर में थम गया चुनावी प्रचार प्र

पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आदेश!..शाम 5 बजते ही गाजीपुर में थम गया चुनावी प्रचार प्रसार शोर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर निकाय चुनाव के मद्देनजर मंगलवार की शाम 5 बजे से हर तरह के चुनावी प्रचार प्रसार थम गए। जिसके बाद अब प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने में जुट गए हैं। 4 मई को गाजीपुर के सभी निकायों में चुनाव होगा। जिसके लिए सभी बूथों पर तैयारियां की जा रही हैं। मतदान के 36 घंटों पूर्व ही चुनावी प्रचार प्रसार को बंद कर दिया जाता है। जिसके बाद सभी निकायों में प्रचार थम गए। इसके साथ ही अब मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ते व पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आदेश दे दिया गया है। हर चट्टी चौराहों पर बारीकी से चेकिंग शुरू कर दी गई है।

4 views0 comments

Comments


bottom of page