पुलवामा में शहीद हुए देश के 40 सीआरपीएफ जवानों सहित रोहित के चित्र पर मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में शहीद हुए देश के 40 सीआरपीएफ जवानों की याद में व एक पखवारे पूर्व सैदपुर में सांड से टकराकर जान गंवाने वाले नवयुवक रोहित प्रजापति की याद में बुधवार को नगर के युवाओं ने सैदपुर में कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद वो मुंसफी स्थित शहीद स्तम्भ पर पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों व रोहित के चित्र पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी ने मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए दुःख व्यक्त किया। समाजसेवी रमेश यादव डब्लू ने कहा कि कायर पाकिस्तान ने पुलवामा में शहीदों पर हमला करके देश के 40 वीरों की जान ली थी। लेकिन देश के जवानों ने 12 दिनों बाद ही पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी। कहा कि देश पुलवामा के उस जख्म को कभी नहीं भूल पाएगा। इसके पश्चात रोहित की मौत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और शासन प्रशासन से मांग किया कि सड़कों से आवारा पशुओं को हटाकर गौशाले में रखा जाए, ताकि इनसे टकराकर फिर किसी युवा की जान न जाये। इस मौके पर सभासद सुनील यादव, रमेश प्रजापति, आकाश सोनकर, प्रदीप, सनी, आशीष, मान, शुभम आदि रहे।
Comments