top of page
Search
  • alpayuexpress

पुलवामा में शहीद हुए जवानो की चतुर्थ शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च निकाली गई

पुलवामा में शहीद हुए जवानो की चतुर्थ शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च निकाली गई


आदित्य कुमार पत्रकार


गाजीपुर। युवा शक्ति एकता मंच के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए 44 भारतीय सेना के जवान शहीद हुए। जिसे हम युवायो ने मिलकर चतुर्थ शहादत दिवस श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च निकाला गया जिसकी अध्यक्षता में मनीष राजभर (अध्यक्ष) ने किया यह कार्यक्रम जहूरावाद डीह से होते हुए विधानसभा जहुराबाद तिरहा से राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय से होकर जहूरावाद पोखरा पर दो मिनट का मौन रखा गया और साथी ही साथ राष्ट्रीयगान का भी कार्यक्रम किया गया और भारत माता जयकारा से पूरा जहूरावाद क्षेत्र गूंज उठा और सभी युवाओं ने एक-एक करके शहीदों के फोटो पर श्रद्धा के साथ सुमन अर्पित किए।इस पूरे कार्यक्रम का संचालन सुभाष राजभर और आलोक कुमार बिंद इस मौके पर अंकित भारद्वाज ने भारत मां का के वीर सपूत को फूलो द्वारा अर्पित किए । वीर जवान हमारे दिलों में सदैव ही जिंदा रहेंगे ।हमारा भी उनके प्रति कुछ हमारा भी कर्तव्य बनता है जिन्होंने देश के प्रति अपनी जान गवाई है ।मैं आप सभी युवाओं से आवाहन करता हूं आइए हम सब मिलकर इन भारत मां के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।आप सभी युवाओं को तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि आप लोग ने अपना कीमती समय दिया इस मौके पर रोशन राज, विकास कुमार, बृजेश कुमार यादव ,संदीप कुमार, जितेंद्र ,धीरज ,पवन ,परविंद नीतीश, संदीप ,सुनील दीपक आदि लोग मौजूद रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page