top of page
Search
alpayuexpress

पुरानी रंजिश में चली तीन गोली!....भांजे को गोली लगने की खबर सुनते ही मामा को आया हार्ट अटैक हुई मौत

शादियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


पुरानी रंजिश में चली तीन गोली!....भांजे को गोली लगने की खबर सुनते ही मामा को आया हार्ट अटैक हुई मौत


आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराधियों द्वारा किए जाए जा रहे अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एक तरफ चोरी की घटनाओं में जहा इजाफा हुआ है तो दूसरी तरफ खून,खराबा मारपीट और हत्याएं जैसी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है इसी क्रम में शादियाबाद थाना क्षेत्र के सुजनीपुर निवासी एक युवक ने इसी थाना क्षेत्र के कटघरा निवासी दो युवकों पर अपनी हत्या के प्रयास मुकदमा थाना शादियाबाद में दर्ज कराने की तहरीर दी है। युवक के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शादियाबाद थाने में दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

युवक द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार उसने ने अपनी तहरीर में लिखा है सेवा मे श्रीमान थानाध्यक्ष शादियाबाद तहसील जखनिया गाजीपुर उत्तर प्रदेश मै प्रार्थी शिखर पुत्र बृजेश सिंह ग्राम पोस्ट सुजनीपुर का निवासी हूं।मैं आज दिनांक 25/ 11/ 2022 को ग्राम पोस्ट बरहट मे एक वैवाहिक निमंत्रण में आया हुआ था यह निमंत्रण मुझे अभय कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय रविंद्र सिंह ने अपनी लड़की के विवाह समारोह मे सामिल होने का दिया था। वहां पर मुझे कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ सरस सिंह पुत्र आशुतोष सिंह जो ग्राम पोस्ट कटघरा का का निवासी है जिसने यहां पुरानी रंजिश के कारण गोली मारकर मेरी हत्या करने का प्रयास किया। गोली मेरे सर को छूते हुए निकल गई। यह घटना रात्रि लगभग 9:00 बजे की है। गोरी सर के बगल से निकलने के कारण मैने उसे पकड़ने की कोशिश किया जहां उसके एक अन्य साथी शैलेश सिंह पुत्र स्वर्गीय बृजेश सिंह जो ग्राम पोस्ट कटघरा का ही निवासी हैं आरोपी युवक को अपने साथ लेकर मौके से फरार हो गए।अतः आपसे निवेदन है कि प्रार्थी प्रार्थना पत्र पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। युवक के अनुसार उसके उपर तीन गोली दागी गयी पहली गोली उसके सर को स्पर्श करते हुये निकल गयी दुशरी गोली उसके पैर के जांघ स्पर्श करते हुए निकली है।तीसरी गोली उसे पीछे मारी गयी है।घायल युवक सुजनीपुर अपने ननिहाल मे रहता है।भांजे को गोली लगने की खबर सुनते ही मामा टोनी सिंह को आया हार्ट अटैक और उनकी मौत हो गयी।इस संदर्भ जब थानाध्यक्ष शादियाबाद से सम्पर्क किया गया धारा 307 मे मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि किया।हमलावर युवक अभी तक फरार है।

151 views0 comments

Comments


bottom of page