पुरानी पेंशन सहित कई मांगों को लेकर शिक्षकों की हुई बैठक!...शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए कटिबद्ध होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
भीमापार। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सादात बीआरसी में प्राशिसं की बैठक हुई। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली, चयन वेतनमान, कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार को अवकाश, प्रतिकर एवं अध्ययन अवकाश, उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति आदि की हमारी मांगों को पूरा किया जाए। कहा कि आगामी दिनों में हमें आयोजित प्रदर्शनों को सफल बनाना है। कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए कटिबद्ध होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी। पेंशन हमारा मौलिक अधिकार और संवैधानिक अधिकार है, जिससे हमें सरकार वंचित नहीं कर सकती। इस मौके पर मंत्री यशवंत प्रसाद, सुनील कुमार यादव, मनोज, हरिचरन, सुधीर कुमार, शाहिद, संजय सिंह, रमेश यादव, जितेंद्र पांडेय, रमाशंकर सिंह, सन्तोष, शीतला यादव आदि रहे। संचालन अभिषेक यादव ने किया।
Comments