पुरानी पेंशन बहाली सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर!...विकास भवन में हुआ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
- alpayuexpress
- May 18, 2023
- 1 min read
पुरानी पेंशन बहाली सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर!...विकास भवन में हुआ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा 18 मई 2023 को होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विकास भवन सहित जनपद के अन्य कार्यालयों का भ्रमण किया गया, जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव द्वारा अपील किया गया कि कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकरके विकास भवन पर सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है। यह वर्ष हम श्रमिकों के लिए संघर्ष का वर्ष है। हम कर्मचारी शिक्षकों के लिए यह वर्ष संगठनों के लिए अस्तित्व की लड़ाई है। उन्होंने नौजवान कर्मचारी शिक्षकों को 18 मई 2023 को होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आवाहन किया और सब से अनुरोध भी किया कि सब भेदभाव मिटाकर के होने वाले धरने को सफल बनाएं, जिससे अपनी मांगों को पूरी करने के लिए सरकार को विवश होना पड़े।
コメント