top of page
Search
  • alpayuexpress

पुनः शासन के निर्देशानुसार!...पंजीयन का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया गया

पुनः शासन के निर्देशानुसार!...पंजीयन का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया गया


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 01.06.2023 से दिनांक 15.06.2023 तक यू०आर०सी० (उद्योग आधार सर्टिफिकेट) पोर्टल पर पंजीयन का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया गया था। पुनः शासन के निर्देशानुसार दिनांक 03.10.2023 से दिनाक 31.10-2023 तक पंजीकरण का सघन अभियान चलाया जायेगा। यू०आर०सी० पोर्टल https:/udyamregistration.gov.in पर एमएसएमई इकाईयों/उद्यमियों को पंजीयन कराने से निम्न लाभ प्राप्त होगें जिसमें फैशलिटेशन काउंसिल से विवादों का निस्तारण, विभिन्न टेण्डरों में ई०एम०डी० से छूट, बैंकों से विभिन्न विभागीय योजनाओं में वरीयता एवं शासन द्वारा जारी की जा रही सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना के कारण हुई क्षति पर रू0 5.00 लाख तक बीमा दिये जाने का लाभ ।

उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर प्रवीण कुमार मौर्य ने सभी एमएसएमई इकाईयों / उद्यमियों / औद्योगिक संगठनों/व्यापारियों / (उत्पादन / सेवा / व्यवसाय) से अनुरोध है कि जिनके द्वारा उद्योग आधार मेमोरण्डम प्राप्त किया गया है वे यू०आर०सी० पोर्टल पर जाकर अपने को उद्यम रजिस्ट्रेशन में नवीनीकृत करें तथा जिन एमएसएमई इकाईयों / उद्यमियों द्वारा अभी तक उद्योग रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं किया गया है वे यू०आर०सी० पोर्टल पर जाकर सर्टिफिकेट प्राप्त करें, जिससे उपरोक्त लाभों को प्राप्त कर सके। यह पंजीयन किसी भी सहज जनसेवा केन्द्र से कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page