top of page
Search
alpayuexpress

पुनरीक्षण कार्यों में नहीं होनी चाहिए लापरवाही!...तहसील सभागार में सैदपुर तहसील क्षेत्र के सभी बीएलओ

पुनरीक्षण कार्यों में नहीं होनी चाहिए लापरवाही!...तहसील सभागार में सैदपुर तहसील क्षेत्र के सभी बीएलओ की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर स्थित तहसील सभागार में सैदपुर तहसील क्षेत्र के सभी बीएलओ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। पूरे क्षेत्र में 412 बीएलओ होने के कारण दो चरण में उनकी बैठक तहसील सभागार में हुई। जिसमें जहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया, वहीं पूरे क्षेत्र में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई। एसडीएम ने सभी के कार्यों की प्रगति देखी और जिनकी गति कम थी, उन्हें तेजी से काम करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बीएलओ को एक बार पुनः मतदाता पुनरीक्षण कार्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम ने कहा कि आयोग इस मामले में पूरी तरह से सख्त है, किसी भी तरह से पुनरीक्षण कार्यों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी बीएलओ घर-घर जाकर सर्वें करके ही सूची में नाम बढ़ाएं, घटाएं या संशोधन करें। सिर्फ किसी अन्य व्यक्ति के नाम बता देने से घर बैठकर किसी तरह के संशोधन, घटाव या बढ़ाव न करें। ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

6 views0 comments

Comments


bottom of page