पी.जी. कालेज भुड़कुड़ा में!..राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय सेवा शिविर का हुआ समापन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- आज पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय सेवा शिविर का समापन समारोह स्टेट बैंक आफ इन्डिया की शाखा जखनियां के शाखा प्रबन्धक ज़नाब इफ्तेख़ार अहमद के मुख्य आतिथ्य एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा ब्रजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ! कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा संजीव सेन सिंह ने किया !! कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया! सेवा शिविर के स्वयंसेवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा शिविर के द्वारा सामुदायिक सेवा का अवसर प्राप्त होता है जो ब्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है इसलिए सभी स्वयंसेवक सेवा शिविर के माध्यम से अपने ब्यक्तित्व का विकास करें! तत्पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक डा सत्य प्रकाश सिंह सहित डा धनन्जय उपाध्याय, डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा राजेश केशरी, डा जागृति गुप्ता, अश्विनी सिंह दीक्षित ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न आयामों को रेखांकित किया! कार्यक्रम के अन्त में स्वयंसेवकों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी द्वय डा ब्रजेश कुमार सिंह एवं डा संजीव सेन सिंह के सौजन्य से पुरस्कार वितरित किया गया एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ!! कार्यक्रम में डा सर्वानंद सिंह, डा लालमणि सिंह, डा सन्तोष यादव,संजय सिंह,हेमराज सिंह, राजेन्द्र यादव, मोहन सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, मृत्युंजय सिंह, राम शब्द यादव, जितेन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह, हरिकेश यादव, श्याम नारायण कन्नौजिया, अकबर अली, रवि, रिजवान सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे !!
Comments