top of page
Search
alpayuexpress

पी•जी• कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के परिसर में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का हुआ आयोजन

पी•जी• कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के परिसर में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का हुआ आयोजन


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण में प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत सभी प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं छात्र /छात्राओं द्वारा संयुक्त रुप से परिसर में आयोजित होने वाले आगामी त्योहारों दिपावली एवं डाला छठ के स्वागत में परिसर स्थित विमल सरोवर एवं महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई किया गया ! उल्लेखनीय है कि भुड़कुड़ा सहित रामबन, , मखदुमपुर आदि गांवों की व्रती महिलायें महाविद्यालय परिसर स्थित विमल सरोवर के किनारे ही छठ व्रत का पूजन करती हैं !!

प्रचार्य जी द्वारा अनुप्रेरित इस सार्वजनिक श्रमदान कार्यक्रम में प्राध्यापक गण सर्व श्री प्रो शिवानन्द पांडेय, प्रकाश चन्द्र पटेल , प्रो संजय कुमार, डा प्रदीप राय, डा सन्तोष मिश्रा, डा विजय बहादुर यादव, डा धनन्जय उपाध्याय , डा राजेश केशरी, डा धर्मेन्द्र मौर्य, डा विनय कुमार, डा सुनिल सिंह, डा धर्मेन्द्र यादव, डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह , डा सन्तोष यादव, डा शेष नाथ यादव, डा सौरभ मौर्या, डा संध्या गुप्ता, डा जागृति गुप्ता, डा सर्वानन्द सिंह, डा अखिलेश सिंह , डा लालमणि सिंह, डा ब्रजेश कुमार सिंह, डा पारस नाथ यादव, डा सुनिल सिंह गौतम, डा सुभाष सिंह, डा उपेन्द्र दूबे, डा धर्मेन्द्र सरोज ,डा जय प्रकाश सिंह, डा मनोज सिंह , डा धनन्जय सिंह,डा संजय पांडेय, डा श्याम नरायन यादव, डा राम जी यादव , डा अखिलेश सिंह,डा प्रज्ञा तिवारी, डा कुसुमलता द्विवेदी, अश्विनी सिंह दीक्षित, डा अमित सिंह, संजय सिंह, मोहन सिंह,राजेन्द्र यादव, मृत्युंजय सिंह,ओम प्रकाश पांडेय, जितेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह, शिवराम, हरिकेश यादव, जय प्रकाश यादव,आशीष सिंह, संजय तिवारी, रिजवान, रवि, बद्रेआलम सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र /छात्रा शामिल रहे !

1 view0 comments

Comments


bottom of page