top of page
Search
alpayuexpress

पी जी कालेज के पूर्व प्राचार्य का जन्म दिन महाविद्यालय के प्रांगण में केक काट कर मनाया गया

पी जी कालेज के पूर्व प्राचार्य का जन्म दिन महाविद्यालय के प्रांगण में केक काट कर मनाया गया


आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर


गाजीपुर:- पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के पूर्व प्राचार्य डा इन्द्र देव का जन्म दिन आज 1/2/2023 को महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य प्रो डा बृजेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में डा इन्द्र देव की प्रतिमा के समक्ष केक काट कर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, गैर शैक्षणिक वर्ग एवं छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में मनाया गया! डा इन्द्र देव के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा सन्तोष मिश्रा जी ने कहा कि प्राचार्य डा इन्द्र देव जी शिक्षक, प्रशासक के साथ ही हिन्दी के साहित्यकार भी थे जहाँ उन्हें निर्गुणियां सन्तों के पद भी भाते थे वही उन्हें रामचरितमानस भी प्रिय था! आज तो सगुण और निर्गुण को एक दूसरे का विरोधी दर्शाने के लिए प्रमाण एकत्रित किया जा रहा है और समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है! ऐसा लगता था कि सम्पूर्ण समाज ही उनका परिवार है और समरथ समाज का निर्माण उनका लक्ष्य था तो वही वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो डा शिवानन्द पांडेय जी ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विभिन्न आयामों को रेखांकित करते हुए डा इन्द्र देव के जीवन से जुड़े संस्मरणों को बताया! महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो डा सत्य प्रकाश, प्रो शिवानन्द पांडेय, प्रो रमेश कुमार, डा सन्तोष मिश्रा के साथ प्राचार्य प्रो डॉ बृजेश कुमार जायसवाल जी ने केक काट कर याद करते हुए डा इन्द्र देव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में महाविद्यालय की शैक्षिक एवं सामाजिक गरिमा को पुनर्स्थापित करने का संकल्प लेते हुए प्रेरणा लेने का आह्वान किया!! वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो डॉ सत्य प्रकाश सिंह, प्रो डॉ शिवानन्द पांडेय,प्रो डॉ रमेश कुमार, प्रो डा प्रकाश चन्द्र पटेल,डा सन्तोष मिश्रा, डा प्रदीप राय, राजेश केशरी, डा संजय कुमार,डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा सन्तोष यादव, डा धर्मेन्द्र मौर्या, डा धनन्जय उपाध्याय , डा सन्ध्या गुप्ता, डा जागृति गुप्ता, डा विजय बहादुर यादव, डा शेषनाथ यादव, डा धर्मेन्द्र सरोज, डा सुनिल कुमार सिंह, डा धर्मेन्द्र यादव, डा संजीव सेन सिंह, डा सौरभ मौर्या, डा विनय कुमार,डा विजय कन्नौजिया,डा ब्रजेश कुमार सिंह, डा लालमणि सिंह, डा पारसनाथ यादव, डा सर्वानन्द सिंह,डा संजय पांडेय, डा श्याम नरायन यादव, डा राम जी यादव,डा मनोज सिंह,डा अरुणिमा सिंह,डा प्रज्ञा तिवारी डा कुसुमलता द्विवेदी,डा सुनील सिंह गौतम,डा अखिलेश सिंह,डा रामानन्द चौबे,डा धनन्जय सिंह,अश्विनी सिंह दीक्षित, डा अमित सिंह, राजेन्द्र यादव, संजय सिंह, शशिकांत सिंह, शेखावत अली, हेमराज सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, जितेन्द्र कुमार सिंह, मोहन सिंह, सिद्धार्थ सिंह, जितेन्द्र सिंह, मृत्युंजय सिंह,आशीष सिंह, संजय तिवारी, आदि लोगों ने डा इन्द्र देव की प्रतिमा प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् किया!!

1 view0 comments

Comments


bottom of page