top of page
Search

पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज की उपस्थिति में!...साहित्य चेतना समाज का 39वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हुआ सम्पन्न

  • alpayuexpress
  • Mar 18, 2024
  • 2 min read

पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज की उपस्थिति में!...साहित्य चेतना समाज का 39वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हुआ सम्पन्न


अंकित दुबे पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर साहित्य चेतना समाज का 39वां वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ समारोह (चेतना महोत्सव-2024) नगर के खजुरिया स्थित शहनाई पैलेस के सभागार में सम्पन्न हुआ।सिद्धपीठ हथियाराम मठ जखनिया के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज एवं गीता गुरुकुल फाउण्डेशन मिशिगन,अमेरिका के संस्थापक योगी आनन्द जी की गरिमामयी उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम हुए।अध्यक्षता जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय,बलिया के लोकपाल डा. गणेश कुमार पाठक ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में वैश्विक हिन्दी महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विजयानन्द, इतिहासकार डा.जयराम सिंह एवं समाजसेवी केदार जी अग्रवाल उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ।माधव सरस्वती सिनियर सेकेण्डरी स्कूल प्रकाश नगर की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना की।अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव हीरा राम गुप्ता एवं संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। समारोह के प्रारंभ में संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने संस्था के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।भवानीनन्दन यति जी महाराज ने बिना किसी शासकीय वित्तीय सहायता के विगत 39 वर्षों से साहित्य चेतना समाज द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रयास की जितनी भी प्रशंसा की जाय,वह कम है।उन्होंने मंच से संस्था को प्रति वर्ष एक लाख रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की। डॉ. विजयानन्द ने संस्था द्वारा पूरे पूर्वांचल में किये जा रहे साहित्यिक-सांस्कृतिक अवदान की चर्चा कर बधाई दी। डा. जयराम सिंह ने गाजीपुर की साहित्यिक परंपरा पर प्रकाश डालते हुए संस्था की गतिविधियों की सराहना की। समारोह में विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर पिछले पांच दशकों से समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय 82 वर्षीय सरदार दर्शन सिंह को संस्था द्वारा इस वर्ष के ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। जब उन्हें अंगवस्त्रम्,स्मृति-चिह्न व सम्मान-पत्र प्रदान किया गया तब पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया।इस अवसर पर सनबीम स्कूल महाराजगंज,न्यू होराइजन एकेडमी तुलसीसागर,डी ड्रीम्स डांस एकेडमी,बी.एस.डी.पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ.गणेश कुमार पाठक ने संस्था के क्रिया-कलापों की प्रशंसा करते हुए वर्तमान परिवेश में ऐसी संस्थाओं की सक्रियता को महत्वपूर्ण बताया।कहा कि स्थान-स्थान पर यदि ऐसी संस्थाएं सक्रिय हो जांय तो समाज का काफी भला हो सकता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शशिकांत राय,राजीव मिश्रा,आनन्द प्रकाश अग्रवाल,मिश्रीलाल निषाद,वीरेन्द्र चौहान,मनोज सिंह,सहजानन्द राय, अच्छेलाल कुशवाहा,डा.डी.पी.सिंह,डा.पारसनाथ सिंह,अम्बिका दूबे,संतोष यादव,सौरभ पाण्डेय,संजीव श्रीवास्तव,जितेन्द्र सिंह,प्रो.अमरनाथ राय,डा. श्रीकांत पाण्डेय,किरनबाला राय,संगीता तिवारी,रागिनी त्रिपाठी आदि उपस्थित थीं। समारोह का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष संजीव गुप्त एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष डा. रविनन्दन वर्मा ने किया।

 
 
 

Comentarios


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page