पीजी कालेज में छात्र-छात्राओं को सीओ सिटी गौरव कुमार और!...यातायात इंस्पेक्टर बृजमोहन द्वारा विद्यार
- alpayuexpress
- Nov 24, 2022
- 1 min read
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
पीजी कालेज में छात्र-छात्राओं को सीओ सिटी गौरव कुमार और!...यातायात इंस्पेक्टर बृजमोहन द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को यातायात माह के उपलक्ष्य में यातायात पुलिस विभाग द्वारा महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना व अन्य उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई। सीओ सिटी गौरव कुमार और यातायात इंस्पेक्टर बृजमोहन द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उनसे अपील किया सड़कों दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आप खुद नियमों का पालन करते हुए दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेंद्र पांडेय के नेतृत्व व संरक्षण में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवको सहित अन्य छात्र- छात्राओं की सहभागिता रही। इसी दौरान पीजी कॉलेज के एनसीसी के छात्रों द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग की गई व लोगों को यातायात के बारे में जागरूक करते हुए विभिन्न चौराहों पर चेकिंग की गई जिसमें 296 चालान किया गया व 18500 शमन शुल्क वसूला गया
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डा. दिनेश कुमार सिंह, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एसडी सिंह परिहार, हिंदी विभाग की डा. उषा भारती, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. शिवशंकर यादव, डा. रुचि मूर्ति सिंह, एनसीसी के सीटीओ डा. रवि शेखर सिंह, डा. प्रशांत सिंह तथा समाजशास्त्र विभाग के डा. धर्मेंद्र, डा. प्रदीप कुमार रंजन सहित अन्य कई अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments