top of page
Search
alpayuexpress

पीछे के रास्ते से घुसकर!...चोरों ने कमरों की कुंडी तोड़कर घर के अंदर से 5 बक्से किए चोरी

पीछे के रास्ते से घुसकर!...चोरों ने कमरों की कुंडी तोड़कर घर के अंदर से 5 बक्से किए चोरी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के बारोडीह गांव में मकान के पिछले हिस्से से घुसकर चोरों ने लाखों रूपए कीमत के जेवरों व नकदी आदि पर हाथ साफ कर दिया। सुबह पता चलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। गांव निवासी रामलाल प्रजापति बीती रात खाना खाकर घर के बाहर बरामदे में व अंदर परिजन सोए थे। इस बीच किसी समय पीछे के रास्ते से घुसकर चोरों ने कमरों की कुंडी तोड़कर अंदर से 5 बक्से चोरी कर लिए। इसके बाद उसमें रखी सोने की चेन, पायल, हार, अंगूठी, नकदी, कपड़े आदि पर लाखों कीमत के सामान लेकर चंपत हो गए। सुबह जब घर की महिलाएं उठीं तो चोरी देखकर रोने लगीं। इसके बाद थाने में सूचना देने पर पुलिस जांच को पहुंची लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिले के हर हिस्से में बीते कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी चोरी की घटनाओं से सभी में हड़कंप मचा हुआ है।

5 views0 comments

Comments


bottom of page