top of page
Search
  • alpayuexpress

पिता के संस्कार से ही मिली प्रेरणा!...पूर्व छात्र नेता पियूष ने पीपल,बरगद और आंवला के पेड़ का पौधरोप

पिता के संस्कार से ही मिली प्रेरणा!...पूर्व छात्र नेता पियूष ने पीपल,बरगद और आंवला के पेड़ का पौधरोपड़ कर मनाया अपना जन्मदीन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुहीम चलाई जा रही है ऐसे में जनमानस और समस्त कर्मचारियों की जिम्मेदारी प्रकृति के प्रति बढ़ जाती है गौरतलब है की पूर्व छात्र नेता पीयूष विक्रम यादव के द्वारा अपने जन्मदिन पर पीपल, बरगद और आंवला का वृक्ष उसरगाँव नसीरपुर शिव मंदिर पर लगाया गया। साथ में छोटे भाई संदीप विक्रम ने केक काटकर जन्मदिन मनाया तथा पिता जी का आशीर्वाद लिया ,प्रागरी कुटी के महंत श्री गजराज दास महाराज ने मिलकर जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यावरण संवर्धन को बढ़ावा देने तथा इसकी देखभाल की भी जिम्मेदारी छात्र नेता पीयूष विक्रम ने ली ।

पीयूष विक्रम यादव ने बताया की अब वक्त आ गया है जब आम आदमी को प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का जिम्मेदारी लेना होगा जन्मदिन, पुण्य तिथि, शादी सालगिरह और प्रियजनों की स्मृति में पौधारोपण करना चाहिए।पौधे ही उपहार स्वरूप लगाना चाहिए चाहिए इनसे हमारी आने वाली पीढ़ी के अंदर भी पर्यावरण के प्रति निष्ठा की भावना जागृत होगी और संस्कार जन्म लेंगे साथ ही पूर्व में लगाये हुए पौधों की देखभाल और समय पर पानी देने की जिम्मेदारी भी लेना जरूरी है वरना पौधारोपण सार्थक नहीं हो सकता ।इस अवसर पर श्री गजराज दास महाराज , पिता डॉ योगेन्द्र नाथ यादव, भाई संदीप विक्रम ,महाराज हवलदार यादव, जेई राजेश यादव राकेश यादव, विनोद विश्वकर्मा, संदीप यादव, विक्की यादव, इत्यादि मौजूद थे।

3 views0 comments

תגובות


bottom of page