पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर ग्राम प्रधान ने किया यादगार कार्य!...मंदिर पर सरकारी मशीन और पौधा लगाकर म
- alpayuexpress
- Nov 23, 2023
- 1 min read
पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर ग्राम प्रधान ने किया यादगार कार्य!...मंदिर पर सरकारी मशीन और पौधा लगाकर मनाया पिता की पुण्यतिथी

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह ब्लॉक क्षेत्र के बरही ग्राम सभा में आज दिन बुधवार को ग्राम प्रधान शशिधर यादव के पिता डॉ. स्वर्गीय दयाशंकर सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि एक नए अंदाज से मनाया गया । जिसमें अपने ग्राम सभा के काली मां मंदिर पर सरकारी मशीन लगवाते हुए ,पौधा लगाकर लोगों से कहा कि यदि आप सभी लोगों के परिवार में किसी भी व्यक्ति का शोक सभा मनाया जाता है तथा बच्चों का जन्मदिन मनाया जाता है

तो उसको एक अलग अंदाज में लोगों के सुबिधा के लिए सामुहिक कार्य कर मनाने का प्रयास करें । जिससे कि गांव में विकास होना शुरू हो जाएगा । इसी अंदाज में ग्राम प्रधान शशिधर यादव ने अपने पिता की पुण्यतिथी मनाने पर आए हुए , समस्त लोगों ने खुब सराहना किया ।

जिसके कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है । और लोगों द्वारा धन्यवाद दिया जा रहा है । इस मौके पर संतोष सिंह , (पूर्व प्रधान) रामबदन गुप्ता , प्रमोद यादव (अमीन साहब) , नकुल यादव , रमेश सिंह, विंध्याचल यादव , विजय यादव (प्रधानाचार्य) , बृजेश पांडेय , राजेश यादव , सुदर्शन पहलवान , राकेश यादव , कैलाश यादव (पूर्व प्रधानाचार्य) , नरसिंह यादव इत्यादि लोग मौजूद है ।
Comments