top of page
Search
  • alpayuexpress

पिता और यूपी सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय कैलाश यादव की प्रतिमा का हुआ अनावरण।

पिता और यूपी सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय कैलाश यादव की प्रतिमा का हुआ अनावरण।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी 9 फरवरी को गाजीपुर के जंगीपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव के लुटावन महाविद्यालय में उनके पिता और यूपी सरकार म् मंत्री रहे स्वर्गीय कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण करने आएंगे इस बात की पुष्टि समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने खुद की, मायावती द्वारा शूद्र विवाद में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर उठाए एक सवाल के जवाब में उन्होंने अपने नेता का बचाव करते हुए कहा कि दबंगों द्वारा हमारे नेता अखिलेश यादव को मंदिर में जाने से रोका गया तो क्या वह शुद्र थे , क्या उन्हें शुद्र समझ कर रोका गया था , क्या मंदिर में वही जाएंगे जो जाते रहे हैं , शुद्र या दलित नहीं जाएंगे।

जंगीपुर से सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की राजनीति में गंगाजल से धूलवाने की राजनीति होती है , मंदिर में शूद्रों को नहीं जाने दिया जाता तो यह क्या है , उन्होंने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव एक धार्मिक व्यक्ति हैं और धर्म में उनकी आस्था है , लेकिन सामंतवादी सोच के लोग धर्म के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।

1 view0 comments

Comments


bottom of page