top of page
Search

पिकअप पलटने से चार चार लोग हुए दुर्घटना का शिकार!..गंभीर रुप से घायल दो लोग जिला अस्पताल हुवे रेफर

alpayuexpress

पिकअप पलटने से चार चार लोग हुए दुर्घटना का शिकार!..गंभीर रुप से घायल दो लोग जिला अस्पताल हुवे रेफर


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानियां नगर पालिका परिषद स्थित राजपुर पोखरा के पास रविवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप पलटने से चार लोग घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार एक पिकअप कहीं से आ रहा था। नगर पालिका परिषद के राजपुर पोखरा के पास एकाएक पलटने से उसमे सवार चार लोग कन्हैया यादव (45) पुत्र शंकर यादव, मनोहर यादव (40) पुत्र अशोक यादव और मुन्ना यादव (35) पुत्र शंकर यादव निवासी लमुई थाना कोतवाली औक गोलू यादव (20) पुत्र मुन्ना यादव निवासी संबलपुर घायल हो गया। गोलू की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

3 views0 comments

ความคิดเห็น


bottom of page