पिकअप चालक को लूटने वाले दो लुटेरे भितरी अंडरपास से हुवे गिरफ्तार
- alpayuexpress
- Apr 11, 2024
- 1 min read
पिकअप चालक को लूटने वाले दो लुटेरे भितरी अंडरपास से हुवे गिरफ्तार

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक )
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इसी सप्ताह में एक पिकअप चालक को लूटने वाले दो लुटेरों को लूट के सामान व नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। बीते 7 अप्रैल को बबुरहनी में एक पिकअप को घेरकर दो बदमाशों ने चालक से मोबाइल सहित 5 हजार रूपया नकदी व पिकअप की चाबी लूट लिया था और फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित पिकअप चालक सम्मनपुर निवासी सोनू गुप्ता ने इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही थी। इस बीच तफ्तीश के अनुसार एसआई राजेंद्र प्रसाद दुबे व मईयादीन को सूचना मिली कि दोनों लुटेरे भितरी अंडरपास के पास मौजूद हैं और किसी और घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने मय फोर्स छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और लेकर थाने आई। तलाशी में उनके पास से लूटी गई मोबाइल व पिकअप की चाबी सहित लूट की रकम में से कुल 1500 रूपए बरामद हुए। लुटेरों ने अपना नाम भीम राम पुत्र महेंद्र राम निवासी सौरी शादियाबाद व विकास यादव पुत्र देवेंद्र यादव निवासी जहानपुर सैदपुर बताया। भीम पर पूर्व में भी शादियाबाद में आपराधिक मुकदमा दर्ज हो चुका है। गिरफ्तार करने के बाद दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई संग मुख्य आरक्षी यशवंत सिंह, सूर्यपाल यादव, कां. आशीष कुमार, रोहित कुमार आदि रहे।
댓글