गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
पालिका परिषद द्वारा लोकार्पण का सिलसिला लगातार जारी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा लोकार्पण का सिलसिला लगातार जारी है। उसी क्रम में सुभाष नगर वार्ड नं0 5 में नवनिर्मित दो सड़को का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, गाजीपुर लोकसभा के संयोजक व पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि नगर पालिका परिषद गाजीपुर लगातार किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण कर रही है जो अत्यन्त ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि जो रिश्तेदार बाहर से नगर में आते थे उनको यह महसूस ही नहीं होता था कि हम किसी शहर में आए हैं। लेकिन जिस प्रकार गलियों में नाली बनाकर ढक्कन ढालकर उसी लेबल में सड़क बना देने से सड़क चौड़ी हो गयी है उससे लोगों के वाहन उनके घर तक पहुँच जा रहे हैं। ढक्कनयुक्त नाली से एक और लाभ हुआ है कि मच्छरों का प्रकोप भी कम हुआ है। उन्होंने पार्टी की तरफ से नगर के विकास हेतु प्रयासरत सरिता अग्रवाल उनके पति विनोद अग्रवाल व सभी सभासदो को धन्यवाद देते हुए अपनी शुभकामनाएँ दी। साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नक्शे कदम पर चलकर नगर का चतुर्दिक विकास कर रहे हैं। सरिता अग्रवाल ने कहा कि हम नगर के विकास के लिए संकल्पित हैं। हर क्षेत्र में हम सबके प्रयास से विकास को गति दी गयी है साथ ही जन सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। डोर-टू-डोर कलेक्शन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम जनता से अपील करते है कि नगर पालिका की गाड़ियाँ जब उनके द्वार पर जाए तभी कूड़ा दे बाहर सड़क पर न फेंके।
Comments