पार्टी और संगठन को मिलेगी मजबूती!...भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की उपस्थिति में टिफिन बैठक हुई संपन्न
![](https://static.wixstatic.com/media/974b95_59dc2e00f7b8494c8896fca74d74133c~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_735,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/974b95_59dc2e00f7b8494c8896fca74d74133c~mv2.jpg)
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर जखनियां विधानसभा के माता तेतरा देवी महिला महाविद्यालय अलीपुर मंदरा के कामन हाल में भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की उपस्थिति में टिफिन बैठक हुई। जिसमें भाजपा के सभी स्तर के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने एक साथ अपने अपने घरों से लाए हुए भोजन को मिल बांटकर खाया तथा पार्टी संगठन के मजबूती तथा सरकार के कार्यों कि सराहना किया।
इस अवसर पर प्रो शोभनाथ यादव,डा मुराहू राजभर, रामराज बनवासी, राजेश राजभर,अनिल पांडेय,उमाशंकर यादव, दीपक सिंह, मनोज यादव, अविनाश सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments