top of page
Search
alpayuexpress

पारेषण खंड अधिशासी अभियंता की अपील!...सुरक्षा के दृष्टिगत जनमानस, पशु एवं अन्य जीव लाइन से रहे दूर

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


पारेषण खंड अधिशासी अभियंता की अपील!...सुरक्षा के दृष्टिगत जनमानस, पशु एवं अन्य जीव लाइन से रहे दूर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। नवनिर्मित 220 केवी रसड़ा-भदौरा डीसी लाइन जनपद बलिया में ग्राम टीका देवरी, मोटेरा, कटाई, नागपुर, पटवारी, छितौनी, शनवारा इत्यादि गांव से एवं गाजीपुर के ग्राम गमहर, बारा, करहिया मनिया, फिरोजपुर, जगवाल, बकैनिया ऊंचाडीह, भावरकोल, करीमुद्दीनपुर, गोड़ी खास इत्यादि गांव से होकर गुजर रही है। उपरोक्त पारेषण लाइन को 21 नवंबर को सुबह 10 से ऊर्जीकृत किया जाएगा। यह जानकारी पारेषण खंड अधिशासी अभियंता एसके सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत जनमानस, पशु एवं अन्य जीवो को लाइन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।

2 views0 comments

Comments


bottom of page