पारिवारिक कलह बना आत्महत्या का कारण!...ब्यूटी पार्लर संचालिका ने की ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थानाक्षेत्र के हसनपुर डगरा स्थित रेलवे क्रासिंग पर ब्यूटी पॉर्लर संचालिका ने पारिवारिक कलह से आजिज आकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मुड़ियार के सरैयां निवासी फूलचंद मौर्य पीडब्ल्यूडी कर्मी हैं और सैदपुर के डाक बंगले में ही तैनात हैं। उनकी बेटी वंदना मौर्या 29 की शादी 2013 में बहरियाबाद के मलिकन गांव निवासी मनोज कुशवाहा से हुई थी। उसका एक 6 साल का बेटा आयुष उर्फ गोलू भी है। वंदना गांव में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी और उसका पति उसी में जनरल स्टोर व खिलौने आदि की दुकान करता है। गांव के लोगों ने बताया कि वंदना को उसके ससुराल की कुछ लोग परेशान करती थी। जिससे वो आजिज थी। उसके पति व ससुर वंदना का साथ देते थे और वो उससे बेहद खुश रहते थे। इस बीच वंदना इस कदर आजिज आ गई कि वो वहां से कई किमी दूर हसनपुर डगरा आई और यहां से उसने अपने पिता फूलचंद को फोन किया। इसके बाद उसने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। चालक ने औड़िहार स्टेशन मास्टर को सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। बाद में मायके व ससुराल पक्ष के लोगों ने सुलह कर लिया।
Comments