top of page
Search
  • alpayuexpress

पापा की परी!...शीतल मुन्ना शर्मा के जन्मदिन और उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं

पापा की परी!...शीतल मुन्ना शर्मा के जन्मदिन और उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- पापा की परी ने मनाया अपना यादगार आठवा जन्मदिन, शीतल शर्मा ने अपने जीवन के आठ वर्ष पूरे किए और अपना जन्मदिन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ अपनी माता सैला शर्मा और पिता मुन्ना शर्मा के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाय,शीतल शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मर्दानपुर ग्राम सभा की रहने वाली बालिका है ,लेकिन पिता का कारोबार मुंबई में होने की वजह से उनका शिक्षा दीक्षा मुंबई के कांदिवली स्थित ठाकुर श्याम नारायण विद्यालय में हो रही है

शीतल शर्मा जहां पढ़ाई लिखाई में होनहार है वहीं शीतल शर्मा ने सोशल मीडिया पर भी अपने हुनर से दर्शकों का मन मोह लिया है वह वीडियो में नटखट बातें करते हुए दिखाई देती है,जहां पर शीतल शर्मा अपने वीडियो के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन बड़े ही खूबसूरती से करते हुवे नजर आती है, शीतल शर्मा के बाबा सच्चन शर्मा व आजी लीला शर्मा ने भी शीतल को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी और शीतल शर्मा इसी तरह प्रगति पथ पर बनी रहे उनके उज्जवल भविष्य की मनोकामना उनके सोशल मीडिया के दर्शक तथा परिवार जनों की ढेरों शुभकामनाएं उनके साथ हैं

21 views0 comments

Comments


bottom of page