top of page
Search
  • alpayuexpress

पानी बर्बादी की वजह क्षतिग्रस्त भूमिगत पाइप लाइन!...जलनिगम की लापरवाही से बर्बाद हो रहा हज़ारों लीटर

पानी बर्बादी की वजह क्षतिग्रस्त भूमिगत पाइप लाइन!...जलनिगम की लापरवाही से बर्बाद हो रहा हज़ारों लीटर पेयजल


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाज़ीपुर। नन्दगंज से चोचकपुर जाने वाले मार्ग पर पोस्ट ऑफिस के समीप पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई भूमिगत पाइप लाइन जल निगम की लापरवाही से पिछले एक महीने से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। जिसके चलते हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बादी की भेंट चढ़ रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदारों ने आज तक इसके मरम्मत की जहमत नहीं उठाई। वहीं आने जाने वाले लोगो को भी सड़क पर पानी फैलने के चलते परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय धर्मेंद्र ने बताया कि यह कोई नई समस्या नहीं है, आए दिन विभिन्न जगहों पर पूर्व में भी भूमिगत पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। लोग गंदा पानी पीने के लिए विवश है। मरम्मत के नाम पर महज कोरम पूरा किया जाता है। गोपाल ने कहा कि शासन एक तरफ जहां जल संचय और उसके संरक्षण के लिए गंभीर है, इसके लिए समय-समय पर विभिन्न तरह के आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाता है। वहीं दूसरी ओर संबंधित महकमा सरकार के ही दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में लगा हुआ है। प्रमोद ने बताया कि इस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से लोगों के घरों तक गंदे पानी की सप्लाई होती है। साथ ही लोगों के घरों तक पूरी क्षमता के साथ पानी नहीं पहुंच पाता है। लोगों ने मांग की है कि जल्द ही क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत कराकर आपूर्ति सुचारू तरीकों से बहाल किया जाए।

1 view0 comments

Comments


bottom of page