पशु-तस्कर!...दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सात गोवंशीय पशुओं को किया बरामद
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मरदह थाना पुलिस टीम ने अलसुबह दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर सात गोवंशीय पशुओं को बरामद कर लिया। पुलिस टीम को यह सफलता क्षेत्र के ग्राम पंचाय भवन तेजपुरा के पास से सुबह करीब 04.40 बजे मिली। पुलिस ने पिकप से, वध हेतु ले जाये जा रहे सात गोवंशीय पशु (बैल) बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अभियुक्त भागने मे सफल रहा। पुलिस ने मौके से चार पहिया वाहन, एक तमंचा मय कारतूस, दो मोबाईल फोन व दोनों अभियुक्तों के पास से 350 रुपया नगद बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बृजेश कुमार यादव पुत्र जमुना यादव निवासी टड़या की मठिया थाना नरही जनपद बलिया व महबूब अहमद उर्फ पेन्टर पुत्र स्व. मुन्ना निवासी नशीराबाद खुर्द थाना हलधरपुर जनपद मऊ रहे। फरार अभियुक्त मनोहर यादव पुत्र अज्ञात निवासी महेशपुर चट्टी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर रहा। अभियुक्त बृजेश यादव के पास से एक तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ था।
बरामदगी के आधार पर थाना मरदह पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक गजेन्द्र राय व विवेक कुमार पाठक तथा आरक्षीगण राकेश कुमार, विजय कुमार पाल, विनय कुमार व रत्नेश कुमार थाना मरदह जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Comments