पशु तस्कर के खिलाफ हुई धारा 82 में कार्रवाई!...गांव में डुगडुगी पीटकर पुलिस ने कराई मुनादी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
देवकली। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रामपुर मांझा थाने के पैकवली चौकी इंचार्ज ने लम्बे समय से फरार चल रहे सादात थानाक्षेत्र के दलीपराय पट्टी निवासी पशु तस्कर के घर व गांव में डुगडुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा की। ये कार्रवाई धारा 82 के तहत की गई। चौकी इंचार्ज संजय सरोज ने बताया कि आरोपी दीपक यादव पुत्र स्व सर्वजीत यादव पर पशु तस्करी के आरोप में रामपुर मांझा थाने में मुकदमा दर्ज था, जिससे उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया। फिर भी हाजिर न होने पर उसके खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई करने की नोटिस जारी की। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार रत्ना, कांस्टेबल शिवम गौतम, शिवप्रकाश यादव व महिला कांस्टेबल शांति देवी को साथ लेकर आरोपी के घर पहुंचे। वहां गांव में डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई और उसके घर पर नोटिस चस्पा की। कहा कि इसके बाद भी आरोपी हाजिर नहीं हुआ तो घर की कुर्की भी की जाएगी।
Comments