top of page
Search
alpayuexpress

पशुपालकों ने जंगीपुर पुलिस पर लगाया आरोप!..पशु चोरों में नहीं रहा पुलिस का खौफ एक ही रात 2 भैंस हुई

पशुपालकों ने जंगीपुर पुलिस पर लगाया आरोप!..पशु चोरों में नहीं रहा पुलिस का खौफ एक ही रात 2 भैंस हुई चोरी


आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर


जंगीपुर:- खबर गाजीपुर जिला के थाना जंगीपुर से है जहां पर पशु चोर इतने सक्रिय हो गए हैं कि एक ही रात में 2 भैंस चोरी कर ले रहे हैं चिंतित पशुपालकों ने जंगीपुर पुलिस पर ही आरोप लगाया है कि अगर रात में पुलिस गस्त करती तो क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना देखने को नहीं मिलती मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि जंगीपुर थाना अंतर्गत शेखपुर निवासी रामध्यान विंद और कुंदन बिंद बीते मंगलवार की रात में प्रतिदिन की भांति खाना-पीना करके अपने परिवार के साथ सोने चले गए रात में करीब 2 बजे के आसपास राम ध्यान बिंद जब शौच के लिए बाहर निकले और झोपड़ी में बंधी भैंस को देखने चले गए मौके पर भैंस को नहीं देखा तो वह शोर मचाने लगे जिस पर पड़ोसी कुंदन बिंद आवाज सुनकर बाहर निकले और देखा कि उनकी भी झोपड़ी में बंदी भैंस गायब है इस पर वह भी शोर मचाने लगे सभी लोग पास में स्थित यूनियन बैंक पर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात सिपाहियों से जानकारी प्राप्त करना चाहे कि क्या भैंस किसी गाड़ी या किसी हालत में जाते हुए दिखाई दी है तो इस बात से पुलिसकर्मी अंजान बने रहे

1 view0 comments

コメント


bottom of page