पशुओं की मौत!...पशुओं को लगी जानलेवा बीमारी आए दिन हो रही है मौत
- alpayuexpress
- Apr 25, 2023
- 1 min read
पशुओं की मौत!...पशुओं को लगी जानलेवा बीमारी आए दिन हो रही है मौत

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
मनिहारी/ गाजीपुर :- गर्मी के दिनों में पशुओं में कोई न कोई ऐसी बीमारी होती है जो उसके लिए जानलेवा साबित होती है कुछ ऐसा ही मामला गाजीपुर जिले के मनिहारी खास में देखने को मिल रहा है कि आए दिन पशुओं के गले में खराश और झाग निकल रहा है जिससे उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही है और कुछ ही घंटों बाद मौत हो जा रही है कई किसान के पशुओं की मौत हो चुकी है जिससे सभी लोग दहशत में हैं।
Comments