पवहारी बाबा टीम बनी विजेता!...प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह ने फूटबाल को हिंट लगा कर पवहारी बाबा स्टेडियम में फूटबाल टूर्नामेंट मैंच का किया शुभारंभ
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
अगस्त शनिवार 10-8-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मनिहारी ब्लाक अंतर्गत नागपंचमी के पवित्र पावन पव॔ पर पवहारी बाबा स्टेडियम पर फूटबाल टूर्नामेंट मैंच का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह एव समाजसेवी के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें जिला स्तरीय टीमें भाग ली थी जिसमें फाइनल मैच का मुकाबला यूसुफपुर पवहारी बाबा टीम बनाम आजमगढ़ के बीच जोरदार मुकाबला हुआ जिसका शुभारम्भ खिलाड़ियों का परिचय कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह द्वारा फूटबाल का हिंट लगा कर किया गया।
चालिस मिनट के जबर्दस्त मुकाबला में दोनों टीम बराबर पर रहीं एम्पायर पंकज दुबे के निण॔य पर दोनों टीमों को पांच पांच गेंदों के हिट स्टोक पर पवहारी बाबा टीम यूसुफपुर द्वारा तीन गोल से मैच का फाइनल विजय अपनें नाम किया सेकेंड विनर आजमगढ़ की टीम रहीं पवेलियन में अतिथि के रुप में पंचम सिंह द्वारा उत्साह वध॔न में दोनों टीमों को मेडल पहना कप के साथ एक एक हजार रुपयें का इनाम दिया गया।अतिथि दिघा॔ में उपस्थित राजेश जायसवाल मीडिया सलाहकार विधायक बेदी राम कार्यकारी अध्यक्ष श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट महाकवि जनार्दन सिंह "सवो॔दय" रामरतन सिंह मूलचन्द मासूम फूलचंद भट्ट रामअवध गुप्ता मुराहूं कुशवाहा नगेन्द्र सिंह व कमिन्टेटर सूर्या गौतम व प्रमोद दुबे व एम्पायर अलि अकबर "भोला" ने किया।
Comentarios