गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
पर कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा कई ब्लाकों में जाँच के नाम पर ब्लॉक प्रमुखों ,ग्राम प्रधानों तथा ब्लॉक के कर्मचारियों का उत्पीड़न।

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश राय ने बताया कि आए दिन किसी के ईशारे पर कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा कई ब्लाकों में जाँच के नाम पर ब्लॉक प्रमुखों ,ग्राम प्रधानों तथा ब्लॉक के कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसको ब्लॉक प्रमुख संघ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। अब हम सभी के सब्र का बाँध टूट रहा है,अब यदि यह सिलसिला यहीं रुका नहीं तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, तथा यह मामला जिला, प्रदेश तथा राष्ट्रीय संगठन के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी तक उठाया जाएगा। कुछ लोगों द्वारा यह ब्लॉक प्रमुखों,ग्राम प्रधानों को प्रताड़ित कर उनसे धन वसूली का भी प्रयास किया जा रहा है। हर ब्लॉक में एक विशेष गिरोह से जुड़े लोग इसको एक धंधा बना लिए हैं। क्या जिले के अधिकारियों के लिए बस यहीं एक काम बचा है कि रोज़ रोज़ इस ब्लॉक उस ब्लॉक में जाकर जाँच ही करते रहें, माननीय प्रधान मंत्री तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है उनका क्रियान्वयन करना, उनको धरातल पर उतरना खुद एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से भी आग्रह करना चाहता हूं कि इस गिरोह की बात को बिल्कुल गंभीरता पूर्वक नहीं लें, नहीं तो जनपद मे प्रधान, प्रमुख, विधायक, M L C, सहित हज़ारों प्रतिनिधि हैं सभी कि यदि जाँच दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से होने लगेगी तो प्रशासन के पास जाँच के शिवाय कोई दूसरा काम ही नहीं हो पाएगा। यदि जाँच हो तो जिले के सभी विभागों के सभी कार्यों का, खुद बड़े जनप्रतिनिधियों के भी निधियों का ,कि क्या बस ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, ब्लॉक के कर्मचारी ही निरीह और कमजोर है? यदि यह उत्पीड़न बंद नहीं होगा तो हम सभी ब्लॉक प्रमुख अपने ब्लॉक के प्रधान मित्रों के साथ समस्त विकास कार्यो को बन्द कर देंगे और जब प्रगति शून्य हो जाएगी तो माननीय मुख्यमंत्री जी को जवाब देंगे संबंधित लोग।
Comments